30 देशों में मिल चुके कप्पा वैरियंट ने दी राजस्थान में दस्तक, सामने आए 11 मामले

By: Ankur Wed, 14 July 2021 11:26:52

30 देशों में मिल चुके कप्पा वैरियंट ने दी राजस्थान में दस्तक, सामने आए 11 मामले

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों ने जरूर राहत दी हैं लेकिन अब कोरोना के नये वैरियंट कप्पा ने प्रदेश में प्रवेश से चिंता बढ़ा दी हैं। प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट के 11 मरीज संक्रमित मिले है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 केस में से 4-4 केस अलवर और जयपुर, 2 बाड़मेर से और 1 भीलवाड़ा से है। इन सभी सैंपल में से 9 की रिपोर्ट दिल्ली स्थित आईजीआईबी लैब और 2 की रिपोर्ट एसएमएस स्थित जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन से हुई जांच से मिली है। जिन लोगों में ये सैंपल लिए गए है वे मई-जून में पॉजिटिव हुए थे। इससे पहले इस नये वैरियंट के मरीजों की पहचान देश के उत्तरप्रदेश राज्य में पिछले 5 दिन पहले हुई थी। वहां 2 सैंपल में इस वैरियंट के केस मिले थे। राजस्थान में कुछ दिन पहले ही बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरियंट का भी केस मिला था।

विशेषज्ञों की माने तो कप्पा वैरिएंट 30 देशों में मिल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है, यानी इसके बारे में ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। कप्पा वैरिएंट बी.1.617 वैरिएंट के म्यूटेशन से ही पैदा हुआ है, जो डेल्टा वैरिएंट के लिए भी जिम्मेदार है।

राजस्थान में 33 में से 3 जिले प्रतापगढ़, धौलपुर और बूंदी कोरोना मुक्त हो चुके है। वहीं बांसवाड़ा, जालौर, करौली, पाली जिले ऐसे है जहां केवल एक-एक एक्टिव केस बचा है। यह जिले भी जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकते है। राजस्थान में वर्तमान में अभी भी 613 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा केस जयपुर जिले में 1.87 लाख से ज्यादा आए है और मौत भी सबसे ज्यादा यहीं हुई है।

ये भी पढ़े :

# लखनऊ को दहलाने की थी साजिश, आतंकियों के निशाने पर था अमीनाबाद बाजार और हनुमान सेतु मंदिर

# टोंक : चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए 15 वाहन, मास्टर चाबी से चुराते थे बाइक

# बाड़मेर : मायके में आकर महिला ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या, बाहर चौक में सो रहे थे घरवाले

# केरल में कोरोना और जीका वायरस का कहर, 17-18 जुलाई को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

# जयपुर : आमेर में बिजली गिरने से घायल हुए 11 लोग SMS में थे भर्ती, 9 को मिली छुट्‌टी, 2 का इलाज जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com